Sunday 13 May 2012

माँ.... -- "Happy Mother's Day "




एक आँसू भी मेरा जिस से टकराता है पहले,
वो साया है आँचल का तेरे.....हर मुसीबत जो मेरी 'हर' ले !


पहुँचे मुझ तक कोई बला कैसे,
तू बन के खुदा.., रोक लेती है उसे! 


मैं क़र्ज़ तेरा.., न चुका पाऊँगी कभी,
बिन तेरे... जी ही न पाऊँगी कभी !


मेरी हर खुशी है तेरा करम...,
बसे एक दूजे की.. दुआओं में हैं हम ! 


तेरे दिल में समाई... जब मैं ही मैं..,
दे दे अपने दर्द..., हूँ हक़दार भी मैं...!


हूँ दूर ....पर हमेशा हूँ संग तेरे.., 
तुझसे मेरी हस्ती.., बसी दिल की धड़कन में तेरे !


तेरी नज़र में खिली.. सदा से मैं,
रहूंगी.. मर के भी ज़िंदा..., तुझी में मैं.!


अगले जनम दुनिया में गर आई....,
होगी रूह की मेरी इल्तिजा यही.....


तेरे जिस्म में धड़के दिल मेरा...
रग-रग में बहे मेरे..., लहू तेरा...!!!

No comments:

Post a Comment