Thursday, 10 May 2012


मैं आँख में रुक न पाऊँगी....
दिल भर आए जब....
समझ लेना...मैं बसी वहाँ..!
सरगम  में टिक न पाऊँगी....
जो बहके धुन....
समझ लेना....मैं थमी वहाँ...!
मुस्कान में खिल न पाऊँगी...
बिछे ओस जहाँ....
समझ लेना...मैं सोई वहाँ.......

1 comment:

  1. जब बरसता है...माधुर्य तुम्‍हारा छलक़ता है भर-भर प्‍याला हमारा तब झूम उठता है उपवन का पोर-पोर, गाने लगते है कंठ-कोकिला के ओर-छोर ! पर होती है उनमें तेरी ही—स्‍वर लहरी ? दूर क्षितिज से गा उठती है, कोई मधुर मेध-मल्‍हार, तब मेरा मन थिरक उठता ...है...और छा जाता है कोई जादू सा मेरे सूखे प्राणों में वीणा की झंकार लिये हुए दूर तू ही खिल-खिलाता है... किसी बच्‍चे की हंसी बन कर झिलमिलाता है। और खुल जाते है सब कपाट ह्रदय के, श्रद्धा का अंकुरित होता है बीज कोई और दूर आ रही होती है, मधुमास की सुवास...

    ReplyDelete