Wednesday 13 March 2013

**'अभिनव इमरोज़' अंक-६, फ़रवरी २०१३ में प्रकाशित मेरे हाईकु **




शीशे का दिल,
पत्थर ये दुनिया..
मैं जाऊँ कहाँ...

 आओ सँवारें
ईश्वर ने बनाया...
बंधन प्यारा...

हाथों में हाथ, 
मंज़िल सिर्फ़ प्यार...
फिर क्या बात


तुमसे मिले
हर फूल महके...
मेरे ग़म भी...

 जब साथ तू
न फिक़्र मंज़िल की
राहे वफ़ा में...

 थाम लो हाथ, 
दुनिया को दें मात...
हम जो साथ...!

 सर्द जज़्बात,
बर्फ़ीले एहसास
खोये अल्फ़ाज़ !

 सर्द जज़्बात ,
चाहत की धूप . को..
खोजे ये मन !

  तेजस्वी रवि,
लिखे स्वर्णाक्षरों में...
तरंग पाती...

 स्वर्ण कलश...
सिंधु में ढुलकाती.... 
उषा पधारी !


 यादें पिटारा... 
जब भी खुल जाएँ...
कसके मन...

 बिखरें यादें...
पलकों पर जब ...
चमके ओस...

 नेह के रंग,
रंगे जो तन-मन....
रहे मगन... !


~आदरणीय श्री देवेन्द्र कुमार बहल जी व  श्री रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' जी की हार्दिक आभारी हूँ..... :-)

19 comments:

  1. अनिता जी ,आपके हाइकु की विशेषता है गागर में सागर भर देना , कम शब्दों में सरस अनुभूति को और अधिक प्राणवान् बना देना । आपका लेखन हर पाठक को अभिभूत करेगा । हमें जो रसानुभूति हुई उसके लिए तो शब्द नहीं। बाह्य प्रकृति और अन्त: प्रकृति -दोनों को चित्रित करने में आपकी लेखनी सक्षम है । -रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय हिमांशु भैया, आपके प्रोत्साहन और स्नेह से परिपूर्ण शब्दों के आगे निःशब्द हैं हम.....
      अपना आशीर्वाद सदा यूँ ही बनाए रखिएगा.... :-)
      ~सादर!!!

      Delete

  2. यादें पिटारा...
    जब भी खुल जाएँ...
    कसके मन...
    सभी एक से बढ़कर एक हाइकु ... प्रकाशन पर बधाई

    ReplyDelete
  3. बहुत ही बेहतरीन हाईकू, सभी लाजवाब हैं, प्रकाशन के लिये बहुत बधाई.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर हाइकू ...
    बधाई इनके प्रकाशन पर ...

    ReplyDelete
  5. बढ़िया है हाइकु
    शुभकामनायें आदरेया-

    ReplyDelete
  6. एहसासों और अनुभूतियों का प्रक्षेपण है हरेक हाइकू लिए अपना अलग रंग और एहसासात .ज़िन्दगी के करीब ज़िन्दगी के आसपास भी .

    ReplyDelete
  7. बिखरें यादें...
    पलकों पर जब ...
    चमके ओस...

    हर एक हाईकु बेहतरीन

    ReplyDelete
  8. सराहना तथा प्रोत्साहन के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार... :-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुन्दर हाइकू ******

    ReplyDelete
  10. संदेश देते हुए बहुत प्यारे हाइकू!
    बधाई एवं शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  11. सराहना तथा प्रोत्साहन के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार!:-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  12. वाह ...
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  13. हर हाईकू की अपनी अप्रतिम छटा .शुक्रिया आपकी टिपण्णी का .

    ReplyDelete
  14. हाथों में हाथ,
    मंज़िल सिर्फ़ प्यार...
    फिर क्या बात.

    हाईकू के रूप में अनुपम भाव और उत्कृष्ट सोच.

    ReplyDelete
  15. बहुत-बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनायें ....

    थाम लो हाथ,
    दुनिया को दें मात...
    हम जो साथ....!!

    है दिल खुश
    पा विश्वास तुम्हारा
    जहाँ मुट्ठी में .... !!

    ReplyDelete
  16. हाइकु के बारे में, मैं तो कुछ नही जानता ! पर हर शब्द अपनी जुबान से अपना और आपके अहसासों का परिचय बखूबी बयाँ कर रहा है !
    बहुत-बहुत मुबारक स्वीकारें !
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete