Monday 18 March 2013

**~ पहली होली की पहली फुहार...~**



ना वास्ता कोई 
ना ही कोई बंधन 
बीती बातों से ,
फिर भी ना जाने क्यूँ 
जब चलती 
ये बयार फाल्गुनी,
पूनम चाँद 
खिले आसमान में, 
महक उठे...
अतीत की गठरी,
बह उठती...
भूली यादों की हवा, 
सोंधी सी खुशबू 
वो पहली फुहार,
पहली होली 
जो सपनों में खेली 
वो एहसास 
नहीं था अपना जो 
ना ही पराया 
दिल मानता उसे !
मासूम रिश्ता 
मासूम नादानियाँ 
लाल, गुलाबी 
रंगों में सजी हुई
बिखेर जाती 
मुस्कुराती उदासी,
रंगीन लम्हे 
भर के पिचकारी 
क्यूँ भिगो जाते  
आँखों की सूखी क्यारी?
भूली कहानी 
यादों में सराबोर 
मचल जाती,
ले नमकीन स्वाद
हो के बेरंग,
ओस की बूँदें जैसे
खेलतीं होली ...
ले पहली होली की...
भीगी प्यारी फुहार...!

35 comments:

  1. वाह पहली होली का पहला अहसास
    प्रेम के रंग में रंगी सुंदर रचना
    बधाई

    ReplyDelete
  2. होली तो प्रेम की होली है, बहुत सुंदर भाव व्यक्त हुये हैं इस रचना में, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. मुस्कुराती उदासी,
    रंगीन लम्हे
    भर के पिचकारी
    क्यूँ भिगो जाते
    आँखों की सूखी क्यारी?

    ...पहली होली के प्रेम पगे अहसासों की बहुत संवेदनशील अभिव्यक्ति..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.....

    ReplyDelete
  5. 'पहली होली
    जो सपनों में खेली..'
    यादों की गठरी में समाए कुछ एहसास सपने जैसे लगने लगते हैं-सुन्दर अनुभूति !

    ReplyDelete
  6. सुन्दर और प्यारी रचना !!

    ReplyDelete
  7. पहली होली का खूबसूरत चित्रण

    ReplyDelete
  8. सबसे पहले ...बेटियों से न हम पैर छुहाते हैं
    न हम क्षमा मंगवाते है
    देते हैं हम आशीर्वाद सिर्फ
    उन्हें प्यार से गले लगाते हैं ....
    अनीता जी ,मैंने तो सिर्फ अपने एहसास आप सबसे साँझा किये थे
    और आपने मेरे लेख के जवाब में एक लेख लिख कर मेरे अहसासों
    का पूरा जवाब दे दिया ,,ये मेरे लेख का अगला हिस्सा लगता है .....
    मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ ....बाकि सब कुछ आपके और मेरे लेख में हैं |
    मेरे पास आपका इ-मेल नही हैं वरना मैं आपको सीधा ही लिखकर आपका
    आभार मानता ...फिर भी अच्छा है ,,,,यहाँ आकर और अच्छा लगा |
    खुश रहें स्वस्थ रहें !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत-बहुत आभार सर!:-)
      ~सादर!!!

      Delete
  9. आपकी इस रचना में आपके नाज़ुक अहसास झलकते हैं ....
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  10. पहले होली वो भी सपनों की होली की यादें ...
    असल की होली सपनों जैसी हो तो बात ही क्या ...
    लाजवाब एहसास ...

    ReplyDelete
  11. वो पहली फुहार,
    पहली होली
    जो सपनों में खेली

    ReplyDelete

  12. वो पहली फुहार,
    पहली होली
    जो सपनों में खेली
    बची रहे जीवन फुहार ,जीवन रसधार ....

    फागुन के दिन चार रे होली खेल मना रे ....

    ReplyDelete
  13. होली की अग्रिम वधाई के साथ-
    रचना की मार्मिकता एवं प्रायोगिकता हेतु वधाई !!

    ReplyDelete
  14. वाह...पहली होली का मज़ा ही और है ....!!!

    ReplyDelete
  15. होली की ढेरों शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  16. होली की शुभकामनाएँ सुन्दर कविता ।

    ReplyDelete
  17. सराहना तथा प्रोत्साहन के लिए...आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद व आभार !!!:-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  18. बहुत ही नाज़ुक सी रचना ... कितने गहरे भाव ...
    वाह !!!! अति सुन्दर !

    ReplyDelete

  19. त्योहारों से कैसे नाज़ुक से एहसास और कितनी मीठी यादें जुडी होती हैं....
    बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति अनिता....
    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  20. होली का तो मजा ही कुछ और है । हाँ ! पहली होली की यादें तो उसके बाद आने वाली हर होली पर सुनाई दोहराई जाती हैं । जिससे वह बातें हमेशा होली के मौके पर तरोताजा हो जाती हैं ।

    ReplyDelete
  21. so beautiful lines with emotions

    ReplyDelete
  22. सुन्दर यादों से भीगी ....बहुत सुन्दर रचना ...!!

    ReplyDelete
  23. बहुत प्यारा चोका. सुन्दर शब्द भाव, बधाई.

    ReplyDelete
  24. आप सभी गुणी जनों का हार्दिक आभार व धन्यवाद!:-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  25. भूली कहानी
    यादों में सराबोर
    मचल जाती,
    ले नमकीन स्वाद
    हो के बेरंग,
    ओस की बूँदें जैसे
    खेलतीं होली ...

    बहुत ही प्यारी भावपूर्ण अभिव्यक्ति...बधाई और होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  26. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (24-03-2013) के चर्चा मंच 1193 पर भी होगी. सूचनार्थ

    ReplyDelete
  27. यादों में बसी होली .... बहुत सुंदर भाव ।

    ReplyDelete
  28. पहली होली का सुन्दर अभिव्यक्ति बहुत खूब ,आप मेरे ब्लोग्स का भी अनुशरण करें ,ख़ुशी होगी
    latest post भक्तों की अभिलाषा
    latest postअनुभूति : सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार

    ReplyDelete
  29. पहली होली की याद
    नम आँखों में सज
    भिगो जाती है जब-तब
    मन के आंगन द्वार
    ...शुभ-कामनायें

    ReplyDelete
  30. बहुत अच्छी कविता लगी. प्यार से एहसास के साथ तो फागुन और खिल उठता है. होली की शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  31. सराहना तथा प्रोत्साहन के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद व आभार!:-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  32. अच्छी ,भावपूर्ण कविता |

    ReplyDelete