ये नव-वर्ष
हमेशा की तरह
अपने संग
उत्साह, स्फूर्ति, आशा
सौगातें लाया
मेरे लिए विशेष
'जन्मदिवस'
'आज मेरे पति का'
साथ ही जन्मी
'पचासवीं रचना'
'मेरे ब्लॉग की'
'अजी सुनिए ज़रा!' :-)
मेरे पति श्री!
देती मैं बधाइयाँ
स्वीकारें आप
फूलों-सी महकती
शुभकामनाएँ
चाहत में खिलती
आपके लिए
दुआओं का कारवाँ
मेरे दिल से
आपके दिल तलक,
देखिए, चला
सूरज -सा चमके
गरिमामय
हो चाँद- सा शीतल
मोहक सौम्य
आपका ये व्यक्तित्व
निखरे सदा
जीवन- डगर का
मान बढ़ाए
सफल हो मुक़ाम
हर क़दम
बढ़े जिस भी ओर
सुख, समृद्धि, शांति
अच्छी सेहत /
परिपूर्ण जीवन
मुस्कान बसे
न आए कभी कोई
दु:ख, उदासी,
अवसाद के साए
जुड़े उमर
कई गुना बढ़कर
मेरी, आप में,
हो दीर्घायु जीवन
यही है दुआ
मेरे असीम प्यार
मेरे जीवन आधार
हो मुबारक
जन्मदिन आपको
दिल से बारम्बार !!!
अरे वाह....
ReplyDeleteकितनी सारी बधाइयां एक साथ दे सकते हैं..
पतिदेव का जन्मदिन मुबारक हो...convey my wishes :-)
पहला चोका...एकदम चोखा...बधाई...
नववर्ष की पहली रचना...मुबारक...लेखनी चलती रहे अनवरत..
नववर्ष मंगलमय हो अनिता <3
सस्नेह
अनु
तुमको हमारी उम्र लग जाए बना रहे यह प्यार शुभाशीष परस्पर दाम्पत्य प्रेम का .दीर्घायु हो यह प्रेम ये आशीष अपने अर्द्धांग के लिए .दो अर्द्धांग रहें परिपूर्ण .
ReplyDeleteअरे सर! ऐसे मत कहिए ! आप जुग-जुग जियें...
Deleteआपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद !:)
~सादर!!!
दोनों बहुत सारी बधाइयाँ स्वीकारें ..ये प्यार भरा रहे, हरा रहे हमेशां ...
ReplyDeleteउत्तम रचना ...
एक मंत्र है:- "खुश रहिएगा
खुश रखियेगा"
recent poem : मायने बदल गऐ
मेरी, आप में,
ReplyDeleteहो दीर्घायु जीवन
यही है दुआ
मेरे असीम प्यार
मेरे जीवन आधार
हो मुबारक
जन्मदिन आपको
दिल से बारम्बार !!!
जन्म दिन की अनेकों शुभ कामनायें आप यूँ सपरिवार मुस्कुराती रहें।
पतिदेव के जन्मदिन पर आपकी पच्चीसवीं पोस्ट प्यार भरी कविता के रूप में अच्छी गिफ्ट है. मेरी ओर से भी शुभकामनायें.
ReplyDeleteआप दोनो को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें ये साथ यूँ ही बना रहे ।
ReplyDeleteआगामी भविष्य की ढेरों बधाइयाँ :)
ReplyDeleteसादर
ललित को जन्म दिन ढेर सारी बधाईयाँ ...वैसे हमने सुभ विश कर दिया था ....और यह उपहार ...बेशकीमती ...!
ReplyDeleteबधाई पतिदेव को जनम दिन की बधाई ओर आप ऐसे ही रचनाएं लिखती रहें ...
ReplyDeleteबहनोई को
ReplyDeleteआ तेरी उम्र मै लिख दूँ चाँद सितारों से
तेरा जनम दिन मै मनाऊ फूलों से बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मै ले आऊ
सजाऊ यह महफ़िल मै हर हँसी नजारों से
उम्र मिले तुम्हे हजारों हजारों साल ...
हरेक साल के दिन हो पचास हजार !!
यशोदा जी... आपकी इतनी स्नेहभरी पंक्तियाँ पढ़कर कितनी खुशी हुई.. बता नहीं सकते ! इस अपनत्व के लिए तहे दिल से शुक्रिया !!!:)
Delete~सादर!!!
ललित जी को जन्मदिन की शुभकामनायें और आपको बधाई
ReplyDeleteआप दोनों को नव वर्ष मंगलमय हो ...
ReplyDeleteइन शुभकामनाओं के लिए.....आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद व आभार !!!
ReplyDelete~सादर!!!
शुक्रिया आपकी सद्य टिपण्णी का
ReplyDeleteजुग जुग जिए जोड़ी .बधाई मुबारक दिन .
आप दोनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें!
ReplyDeleteबहुत कम होते हैं ऐसे संयोग, बधाई
ReplyDeletekhoobsoorat rachana .....ap dono ko Nav varsh pr hardik badhai
ReplyDeleteजन्मदिन मुबारक हो पति जी .....मेरा मतलब अनीता के पति जी ....:))
ReplyDeleteअब नाम तो हमें पता नहीं ......:))