चाँद का नूर,
सितारे आँखों में लिए;
चन्दन की सुगंध,
बाँसुरी की धुन लिए;
तितली के रंग,
फूलों की हँसी लिए;
बूँदों की रुनझुन,
बोली में खनक लिए;
मेरे अँगना में उतरी
एक नन्ही परी।
मेरी गोदी में खेली ,
मेरी बाँहों में झूली,
मेरी पलकों पर, बनकर
वो सपना पली।
धरती-आकाश में,
नित नए रंग खिले,
समय ने पग भरे,
सपने को पँख लगे,
मेरी परी!
तू अब शहज़ादी हुई !
मेरा जिस्म, मेरी जान!
मेरी रूह की पहचान !
मेरी बिटिया तू है,
मेरा मान-अभिमान !
तेरे आने से मेरा
जीवन महका।
माँ कहकर मुझे
तूने पूर्ण किया।
तेरे जन्मदिन पर दूँ,
तुझे तोहफ़ा मैं क्या ?
तू है मेरा ही अंश,
मेरा सबकुछ तेरा।
तेरी राहों के काँटे बुहार दूँ मैं,
तुझे फूलों की महकी बहार मिले !
तेरे सपने, तेरे अरमान सभी
हो जाएँ पूरे, दुआएँ मेरी यही।
तेरे जीवन में सुख-समृद्धि रहे,
दिल में शान्ति, संतुष्टि का वास रहे।
तेरे सिर पर सदा रहे
ईश्वर का हाथ,
और जीवन में
उसका नूर बहे !!!
माँ के मन के सुन्दर भाव ...शुभकामनायें
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteशब्दश: मन को छूती अभिव्यक्ति
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (15-09-2014) को "हिंदी दिवस : ऊंचे लोग ऊंची पसंद" (चर्चा मंच 1737) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
हिन्दी दिवस की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
वाह...सुन्दर और सार्थक पोस्ट...
ReplyDeleteसमस्त ब्लॉगर मित्रों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं...
नयी पोस्ट@हिन्दी
और@जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ
जन्म दिन का तोहफ़ा इससे बेहतर कुछ भी नहीं
ReplyDelete"तेरी राहों के काँटे बुहार दूँ मैं,"
गजब की कविता
माँ के सुन्दर मन-सी बिटिया ,सबकी मन-भावन यह बिटिया ,
ReplyDeleteसदा प्रफुल्ल ,सुवास बिखेरे सबका मन हरषाए !
तेरे जन्मदिन पर दूँ,
ReplyDeleteतुझे तोहफ़ा मैं क्या ?
तू है मेरा ही अंश,
मेरा सबकुछ तेरा... what a lovely post Anita..
Love and blessings to your gorgeous daughter.
बढ़िया .
ReplyDeletema ki aan hai betira ..ma ki jaan hai betiya .....dil ko chhuti rachna .....
ReplyDeleteबिटिया के जन्मदिन पर उसे बहुत प्यारा उपहार है यह माँ का ...
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामना
मैं पूर्ण हुई सम्पूर्ण हुई !
ReplyDeleteमातृत्व स्त्री को पूर्ण करता है !
सुन्दर भाव !
DIL KI AAWAS SUNI ISHWAR SUKHI RAKHEY HAPPY BIRTHDAY
ReplyDeleteआप सभी की शुभकामनाओं का ह्रदय से आभार ! :-)
ReplyDelete~सादर
अनिता ललित
बहुत सुंदर
ReplyDelete