1
बिटिया हँसी
सितारों सी चमकी
आँखों में बसी।
2
नेह अपार
मेरी गोद समाया
उसे जो पाया।
3
नन्ही -सी कली
मेरी आँखों में पली
महकी गली।
4
पापा की परी
है सबकी दुलारी
जग से न्यारी।
5
"माँ-माँ" कहती
पायल खनकाती
मन लुभाती।
6
हों जैसे मेघा
नेह से लबालब
'नेहा' के नेहा।
7
है मीलों दूर
पर दिल में बसी
वो- जैसे ख़ुशी !
8
उसकी दुआ
ज्यों मन्नत के धागे
घर को बाँधे !
9
घर-अँगना
बिटिया बिन सूना
मन का कोना !
10
दिल की आस
वो घर का उजास
सदा है पास !
~अनिता ललित